ETV Bharat / city

उदयपुर की कथक गुरु सरोज शर्मा की अनूठी पहल, घर बैठे देश और विदेश के छात्रों को सिखा रहीं कथक - उदयपुर में ऑनलाइन कथक

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में आम छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट करने के लिए उदयपुर की डॉक्टर सरोज शर्मा ने अनूठी पहल शुरू की है. सरोज की इस पहल में न सिर्फ उदयपुर बल्कि देश और विदेश के छात्र भी शामिल हो रहे हैं, पेश है एक रिपोर्ट...

udaipur news,  lockdown in rajasthan,  kathak class in udaipur,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Kathak Guru Saroj Sharma,  ऑनलाइन कथक क्लासेज,  उदयपुर में ऑनलाइन कथक
ऑनलाइन कथक क्लासेज
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:03 PM IST

उदयपुर. देशभर में पिछले लंबे समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक डाउन की प्रक्रिया ने देश की जनता को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में आम छात्र और उनके परिजन अवसाद में आ रहे थे और इसी अवसाद को दूर करने के लिए अब उदयपुर की कला आश्रम की कथक गुरु डॉ सरोज शर्मा ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है. शर्मा ने अब ऑनलाइन कथक क्लासेज शुरू की है, जिसमें न सिर्फ उदयपुर बल्कि देश और विदेश के भी प्रतिभागी हिस्सा लेकर ऑनलाइन कथक सीख रहे हैं.

कथक गुरु सरोज शर्मा की अनूठी पहल

कथक सीख रही प्रियंका बजाज बताती है कि कोरोनावायरस के बाद हम लोग अपने घरों में कैद हो गए थे. ना घर से बाहर जा पा रहे थे और ना ही घर में रहकर कुछ नया कर पा रहे थे. ऐसे में अब कथक से फिर से जीवन में कुछ नया करने का उत्साह और उमंग पैदा हो गई है. कोरोनावायरस के इस दौर में कथक क्लास डूबते को तिनके का सहारा साबित हुआ है.

पढ़ेंः SPECIAL: एक जिद से हरा-भरा हुआ सूखा लापोडिया, पशुपालन से रुका पलायन

कथक सीख रही मितुला पांडे बताती है कि कथक हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है और बिना कथक रहना काफी मुश्किल हो गया था. लेकिन अब फिर से कथक कर जीवन में खुशियां लौट आई है.

udaipur news,  lockdown in rajasthan,  kathak class in udaipur,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Kathak Guru Saroj Sharma,  ऑनलाइन कथक क्लासेज,  उदयपुर में ऑनलाइन कथक
देश और विदेश के प्रतिभागी सीख रहे है ऑनलाइन कथक

सुदूर अपने घर में बैठकर सीख रही रिद्या बताती है कि कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में जब घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है, तो कथक भी सीखा जा सकता है. शुरुआत में इस लेकर काफी परेशानी आ रही थी, लेकिन इससे खुशी का अहसास होता है.

कथक गुरु डॉ सरोज शर्मा का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते असर के चलते कथक क्लासेस बंद कर दी गई थी, लेकिन लंबे समय से अपने घरों में कैद रहने के चलते छात्र अवसाद में आने लगे थे. ऐसे में उनके परिजनों द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग की अपील की गई और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन कथक सिखाया जा रहा है.

udaipur news,  lockdown in rajasthan,  kathak class in udaipur,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Kathak Guru Saroj Sharma,  ऑनलाइन कथक क्लासेज,  उदयपुर में ऑनलाइन कथक
कथक गुरु छात्रों को सिखा रही कथक

पढ़ेंः प्रणब दा के निधन के बाद BJP ने किया 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में बदलाव

शर्मा ने बताया कि कथक न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी शांति प्रदान करता है. ऐसे में अपने बच्चों को फिजिकल फिट देख उनके परिजन भी मानसिक रूप से खुश रहते हैं. इस दौरान शर्मा ने कहा कि पहले कथक सिर्फ उदयपुर और आसपास के जिलों के लोग ही सीखने आते थे, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बाद ऑनलाइन क्लास के माध्यम से न सिर्फ उदयपुर बल्कि देश और विदेश के कई छात्र अपने घर में बैठ ऑनलाइन कथक की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

उदयपुर. देशभर में पिछले लंबे समय से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक डाउन की प्रक्रिया ने देश की जनता को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में आम छात्र और उनके परिजन अवसाद में आ रहे थे और इसी अवसाद को दूर करने के लिए अब उदयपुर की कला आश्रम की कथक गुरु डॉ सरोज शर्मा ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया है. शर्मा ने अब ऑनलाइन कथक क्लासेज शुरू की है, जिसमें न सिर्फ उदयपुर बल्कि देश और विदेश के भी प्रतिभागी हिस्सा लेकर ऑनलाइन कथक सीख रहे हैं.

कथक गुरु सरोज शर्मा की अनूठी पहल

कथक सीख रही प्रियंका बजाज बताती है कि कोरोनावायरस के बाद हम लोग अपने घरों में कैद हो गए थे. ना घर से बाहर जा पा रहे थे और ना ही घर में रहकर कुछ नया कर पा रहे थे. ऐसे में अब कथक से फिर से जीवन में कुछ नया करने का उत्साह और उमंग पैदा हो गई है. कोरोनावायरस के इस दौर में कथक क्लास डूबते को तिनके का सहारा साबित हुआ है.

पढ़ेंः SPECIAL: एक जिद से हरा-भरा हुआ सूखा लापोडिया, पशुपालन से रुका पलायन

कथक सीख रही मितुला पांडे बताती है कि कथक हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है और बिना कथक रहना काफी मुश्किल हो गया था. लेकिन अब फिर से कथक कर जीवन में खुशियां लौट आई है.

udaipur news,  lockdown in rajasthan,  kathak class in udaipur,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Kathak Guru Saroj Sharma,  ऑनलाइन कथक क्लासेज,  उदयपुर में ऑनलाइन कथक
देश और विदेश के प्रतिभागी सीख रहे है ऑनलाइन कथक

सुदूर अपने घर में बैठकर सीख रही रिद्या बताती है कि कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में जब घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है, तो कथक भी सीखा जा सकता है. शुरुआत में इस लेकर काफी परेशानी आ रही थी, लेकिन इससे खुशी का अहसास होता है.

कथक गुरु डॉ सरोज शर्मा का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते असर के चलते कथक क्लासेस बंद कर दी गई थी, लेकिन लंबे समय से अपने घरों में कैद रहने के चलते छात्र अवसाद में आने लगे थे. ऐसे में उनके परिजनों द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग की अपील की गई और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन कथक सिखाया जा रहा है.

udaipur news,  lockdown in rajasthan,  kathak class in udaipur,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Kathak Guru Saroj Sharma,  ऑनलाइन कथक क्लासेज,  उदयपुर में ऑनलाइन कथक
कथक गुरु छात्रों को सिखा रही कथक

पढ़ेंः प्रणब दा के निधन के बाद BJP ने किया 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में बदलाव

शर्मा ने बताया कि कथक न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी शांति प्रदान करता है. ऐसे में अपने बच्चों को फिजिकल फिट देख उनके परिजन भी मानसिक रूप से खुश रहते हैं. इस दौरान शर्मा ने कहा कि पहले कथक सिर्फ उदयपुर और आसपास के जिलों के लोग ही सीखने आते थे, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बाद ऑनलाइन क्लास के माध्यम से न सिर्फ उदयपुर बल्कि देश और विदेश के कई छात्र अपने घर में बैठ ऑनलाइन कथक की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.