उदयपुर. जिले के वल्लभनगर विधानसभा में पिछले दिनों भाजपा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेताओं को दिए गए महाराणा प्रताप की स्मृति चिन्ह को डेक्स की बजाय नीचे रखने का मामला फिर गरमा गया है.
रविवार को श्री राजपूत करणी सेना उदयपुर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा गया कि वल्लभनगर में भारतीय जनता पार्टी के सम्मेलन में महाराणा प्रताप की स्मृति चिन्ह का अपमान किया गया, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई आला नेता शामिल थे. इस पूरे मामले में चित्तौड़ सांसद ने तो माफी मांग ली, पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माफी नहीं मांगी जाने के विरोध में यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें- SPECIAL : पाली में कोरोना का नया रूप, बिना लक्षण वाले मरीज मिल रहे संक्रमित....फेफड़ों में हो रहा संक्रमण
इस पूरी वार्ता में ऐलान किया गया कि आगामी दिन के अंदर अगर सतीश पूनिया द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो राजसमंद के साथ अन्य उप चुनाव की सीटों पर में विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी. श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया कि पिछले दिनों वल्लभनगर में कार्यक्रम में जिन लोगों को महाराणा प्रताप की स्मृति चिन्ह दिया गया था. उन्होंने उसे नीचे रख दिया. महाराणा प्रताप आन बान शान के प्रतीक है.