ETV Bharat / city

जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर ने भाजपा में शामिल होने की चर्चा को किया खारिज, जारी किया बयान

वल्लभनगर उपचुनाव से पहले जनता सेना प्रमुक रणधीर सिंह भिंडर ने पत्नी संग भाजपा में शामिल होने की चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने बयान जारी कर इसे कोरी अफवाह बताया है.

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:16 PM IST

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत लगातार गर्म है. इस बीच जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर को लेकर एक अफवाह तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनकी पत्नी समेत वे भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके बाद रणधीर सिंह भिंडर ने बयान जारी अफवाहों को सिरे से खारिज किया.

भिंडर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिससे कार्यकर्ता दिग्भ्रमित हो रहे हैं. ऐसी अफवाह आ रही है कि मैं और मेरी पत्नी दोनों भाजपा में शामिल हो रहे हैं. यह बात बिल्कुल गलत है. हम लोग जनता सेना से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इस बार के रण में रणधीर सिंह मैदान में उतरेंगे या उनकी पत्नी इसको लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. लेकिन आज देर शाम इस पर फैसला हो जाएगा.

पढ़ें. बसपा का कांग्रेस में विलय: हम 'हाथी' नहीं 'हाथ' का पंजा, जिसे काटकर ही किया जा सकता अलग...उंगलियां समान न सही लेकिन हैं एक साथ

इस बार वल्लभनगर के सियासत में चतुष्कोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता सेना और आरएलपी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रही है. सभी लोग एक दूसरे को चुनौती देने में जुटे हुए हैं और जीत के दावे भी कर रहे हैं. इस बीच भिंडर को लेकर फैली अफवाह ने सियासत के भट्टे को और गर्म कर दिया है. उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम देते हुए जनता सेना से चुनाव लड़ने की बात कही है.

उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत लगातार गर्म है. इस बीच जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर को लेकर एक अफवाह तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनकी पत्नी समेत वे भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके बाद रणधीर सिंह भिंडर ने बयान जारी अफवाहों को सिरे से खारिज किया.

भिंडर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिससे कार्यकर्ता दिग्भ्रमित हो रहे हैं. ऐसी अफवाह आ रही है कि मैं और मेरी पत्नी दोनों भाजपा में शामिल हो रहे हैं. यह बात बिल्कुल गलत है. हम लोग जनता सेना से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इस बार के रण में रणधीर सिंह मैदान में उतरेंगे या उनकी पत्नी इसको लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. लेकिन आज देर शाम इस पर फैसला हो जाएगा.

पढ़ें. बसपा का कांग्रेस में विलय: हम 'हाथी' नहीं 'हाथ' का पंजा, जिसे काटकर ही किया जा सकता अलग...उंगलियां समान न सही लेकिन हैं एक साथ

इस बार वल्लभनगर के सियासत में चतुष्कोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता सेना और आरएलपी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रही है. सभी लोग एक दूसरे को चुनौती देने में जुटे हुए हैं और जीत के दावे भी कर रहे हैं. इस बीच भिंडर को लेकर फैली अफवाह ने सियासत के भट्टे को और गर्म कर दिया है. उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम देते हुए जनता सेना से चुनाव लड़ने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.