उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत लगातार गर्म है. इस बीच जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर को लेकर एक अफवाह तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनकी पत्नी समेत वे भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके बाद रणधीर सिंह भिंडर ने बयान जारी अफवाहों को सिरे से खारिज किया.
भिंडर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिससे कार्यकर्ता दिग्भ्रमित हो रहे हैं. ऐसी अफवाह आ रही है कि मैं और मेरी पत्नी दोनों भाजपा में शामिल हो रहे हैं. यह बात बिल्कुल गलत है. हम लोग जनता सेना से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इस बार के रण में रणधीर सिंह मैदान में उतरेंगे या उनकी पत्नी इसको लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. लेकिन आज देर शाम इस पर फैसला हो जाएगा.
इस बार वल्लभनगर के सियासत में चतुष्कोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता सेना और आरएलपी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रही है. सभी लोग एक दूसरे को चुनौती देने में जुटे हुए हैं और जीत के दावे भी कर रहे हैं. इस बीच भिंडर को लेकर फैली अफवाह ने सियासत के भट्टे को और गर्म कर दिया है. उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम देते हुए जनता सेना से चुनाव लड़ने की बात कही है.