उदयपुर.जिले के नए एसपी (Superintendent of Police) मनोज चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया. इसके बाद ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत करते हुए चौधरी ने झीलों की नगरी को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं.
यह भी पढ़ें - एक महीने बाद भीलवाड़ा को मिला नया पुलिस अधीक्षक, आदर्श सिधू को मिली कमान
चौधरी ने बताया कि वह महिला सुरक्षा (Women Safety) को लेकर विशेष काम करना चाहते हैं. जिससे कोई भी महिला से जुड़ा हुआ मामला थाने तक पहुंचे तो उसने तुरंत पहुंचे कार्रवाई हो. इसी के साथ लेक सिटी उदयपुर में घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े, इसे लेकर भी अधिक काम किया जाएगा.
साइबर क्राइम सबसे पसंदीदा विषय
वहीं साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह मेरा सबसे पसंदीदा विषय है. ऐसे में साइबर अपराध को लेकर विशेष निगरानी रखी जाएगी. ऐसे मामलों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के लिए अन्य कार्य योजना तैयार की जाएगी. इसी के साथ पहले से चले आ रहे सभी अपराधों पर एक बार मॉनिटरिंग की जाएगी, किस पर कितना काम करने की जरूरत है. जो काम पहले से अच्छा चल रहा है उसे और अच्छा करने की जरूरत है. जो धीरे चल रहा है उसे अच्छा सुधारने की जरूरत है.
जिले के किसी भी थाने पर आने वाले परिवादी की परिवाद आसानी से सुना जा सके इसके साथ ही सभी लोगों के द्वार मेरे लिए सदैव खुले रहेंगे. कोई भी अपनी समस्याएं मेरे कार्यालय में बता सकता है.