ETV Bharat / city

उदयपुर: अस्पताल परिसर में दूसरे मरीजों के बीच घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव - Corona positive escaped from hospital in udaipur

उदयपुर में बुधवार को गोगुंदा अस्पताल में एक कोरोना मरीज द्वारा लापरवाही का पड़ा मामला सामने आया. कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल परिसर में दूसरे मरीजों के बीच खुलेआम घूमता रहा. इस दौरान उसे एक पल के लिए यह ख्याल नहीं आया कि उसकी इस लापरवाही के कारण अन्य लोगों की इसकी कितनी बड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है. मामला प्रकाश में आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन संक्रमित व्यक्ति की तलाश में जुट गया है.

Corona positive walking in the hospital,  Corona positive person escaped from hospital,  Corona positive escaped from hospital in udaipur,  Corona positive escaped
अस्पताल परिसर में दूसरे मरीजों के बीच घूमता रहा कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:06 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उदयपुर के समीजा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके बाद पॉजिटिव व्यक्ति अपनी गाड़ी से गोगुंदा अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल परिसर में कोरोना पॉजिटिव मरीज दूसरे मरीजों के बीच घूमता रहा. जब डॉक्टरों को इसका पता चला तो उन्होंने संक्रमित व्यक्ति को रोकने की कोशिश की लेकिन संक्रमित अपनी कार से फरार हो गया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग पॉजिटिव व्यक्ति की तलाश कर रहा है.

संक्रमित व्यक्ति की तलाश जारी है

उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 795 पहुंच गए हैं. जिनमें से 677 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए हैं वहीं 114 कोरोना केस अभी भी एक्टिव हैं. कोरोना वायरस के चलते जिले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में उदयपुर पांचवें नंबर पर है. वहीं राजस्थान की बात करें तो मंगलवार को रिकॉर्ड 716 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जोधपुर में सबसे अधिक 186 और बीकानेर में 112 नए पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए. जिसके बाद राजस्थान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21,404 पहुंच गई. वहीं, अब तक इस बीमारी से 472 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: बिहार से डूंगरपुर लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

विटामिन डी कोरोना से लड़ने में कितनी मददगार?

कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के बाद अधिकतर लोग घरों में बंद है. जिसके चलते उनमें विटामिन डी की कमी देखी जा सकती है. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि हर व्यक्ति को दिन में 10 माइक्रोग्राम विटामिन लेनी चाहिए. संस्था का कहना है कि लोग लॉकडाउन में बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में उनमें विटामिन की कमी हो सकती है. लेकिन ये तर्क की विटामिन डी कोरोना से लड़ने में सक्षम है इस पर कोई रिपोर्ट या स्टडी सामने नहीं आई है. वैसे डॉक्टरों का कहना है कि विटामिन डी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. जिससे बीमारियों और सामान्य खांसी, जुकाम से बचा जा सकता है.

उदयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उदयपुर के समीजा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसके बाद पॉजिटिव व्यक्ति अपनी गाड़ी से गोगुंदा अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल परिसर में कोरोना पॉजिटिव मरीज दूसरे मरीजों के बीच घूमता रहा. जब डॉक्टरों को इसका पता चला तो उन्होंने संक्रमित व्यक्ति को रोकने की कोशिश की लेकिन संक्रमित अपनी कार से फरार हो गया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग पॉजिटिव व्यक्ति की तलाश कर रहा है.

संक्रमित व्यक्ति की तलाश जारी है

उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 795 पहुंच गए हैं. जिनमें से 677 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए हैं वहीं 114 कोरोना केस अभी भी एक्टिव हैं. कोरोना वायरस के चलते जिले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में उदयपुर पांचवें नंबर पर है. वहीं राजस्थान की बात करें तो मंगलवार को रिकॉर्ड 716 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जोधपुर में सबसे अधिक 186 और बीकानेर में 112 नए पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए. जिसके बाद राजस्थान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21,404 पहुंच गई. वहीं, अब तक इस बीमारी से 472 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: बिहार से डूंगरपुर लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

विटामिन डी कोरोना से लड़ने में कितनी मददगार?

कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के बाद अधिकतर लोग घरों में बंद है. जिसके चलते उनमें विटामिन डी की कमी देखी जा सकती है. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस का कहना है कि हर व्यक्ति को दिन में 10 माइक्रोग्राम विटामिन लेनी चाहिए. संस्था का कहना है कि लोग लॉकडाउन में बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में उनमें विटामिन की कमी हो सकती है. लेकिन ये तर्क की विटामिन डी कोरोना से लड़ने में सक्षम है इस पर कोई रिपोर्ट या स्टडी सामने नहीं आई है. वैसे डॉक्टरों का कहना है कि विटामिन डी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. जिससे बीमारियों और सामान्य खांसी, जुकाम से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.