उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में बीते 48 घंटों में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1365 पर पहुंच गई है.
वहीं, नए संक्रमित मरीजों में से 13 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे, जबकि 15 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मामले आने के साथ ही अब लगभग उदयपुर के हर इलाके में कोरोना मरीज हो चुके हैं.
ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा एहतियातन जहां उदयपुर के कई थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं दो ग्रामीण इलाकों में 7 दिन का लॉकडाउन भी लागू है. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों का जहां उपचार शुरू कर दिया गया है. मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: जेल में कैदियों की कलाई रहेगी सुनी, बहनें नहीं बांध पाएंगी राखी
बता दें कि सोमवार दोपहर तक उदयपुर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1365 के आंकड़े पर पहुंच गई, जबकि इनमें से 1055 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 1035 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में हाल-फिलहाल उदयपुर में कोरोना वायरस के 296 केस ही एक्टिव हैं.