उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तृतीय चरण सोमवार से प्रारंभ हुआ. इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सुपर स्पेशलिटी भवन पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई. इस दौरान भारी संख्या में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लाभार्थी भी मौजूद थे.
गिरिजा व्यास ने मीडिया से कहा कि मैंने भी वैक्सीन लगवाई है. एक करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं जनता जनार्दन से अपील करती हूं कि जो गाइडलाइन सरकार की ओर से दी गई है उसका पालन करें और वैक्सीनेशन से डरे नहीं आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाएं.
उन्होंने कहा कि इसी के साथ वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना की गाइडलाइन का गंभीरता पूर्वक पालन करना होगा. इसके साथ ही बार-बार हाथ धोना, 2 गज दूरी, मास्क लगाकर ही बाहर निकले और सावधानियों का पालन करें.
सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश और जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 1 मार्च से जिले में वैक्सीनेशन के तृतीय चरण की शुरुआत की गई है, इसके लिए आज सभी निजी मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ तीसरे चरण के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया है.
पढ़ें- उदयपुर: यूआईटी ने 2021-22 के लिए पारित किया 444.15 करोड़ रुपये का बजट
इस चरण में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए भारत सरकार की ओर से कोविड-19 ऐप लॉन्च किया गया है जिससे लाभार्थी घर बैठे मोबाइल से अपना पंजीकरण कर सकेंगे. पूर्व पंजीकरण ना हो पाने की स्थिति में टीकाकरण स्थल पर भी ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था रखी गई है. पंजीकरण के लिए 60 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों को मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा.