उदयपुर. जहां एक ओर पूरे देश में मंगलवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लेक सिटी उदयपुर में भी होली के दूसरे दिन रंगोत्सव का पर्व उमंग और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. शहर के जगदीश चौक इलाके में जहां पारंपरिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, वहीं शहर के कई रिसोर्ट में भी इसका आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि उदयपुर में हर साल होली पर बड़ी संख्या में विदेशी पावणी भी पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते विदेशी पावणों की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, देशी पर्यटक पूरे जोश और उत्साह के साथ रंग-गुलाल के इस पर्व होली को धूमधाम के साथ मना रहे हैं.
पढ़ें- उदयपुर में रंगारंग होलिका दहन का आयोजन, देशी-विदेशी विदेशी पर्यटकों ने लिया आनंद
इस दौरान पूर्व राजपरिवार के सदस्यों की ओर से भी होली मनाया जा रहा है, जिसमें ऊंच-नीच और आम-खास के भेदभाव को मिटाकर इस पर्व को मना रहे हैं. वहीं, कई राजनेताओं की ओर से भी आम लोगों के बीच जाकर रंगोत्सव का पर्व मनाया जा रहा हैं.