उदयपुर. शहर में शुक्रवार को इंद्र देव जमकर मेहरबान हुए. शहर में सुबह से ही बादलों ने शहर के आसमान में डेरा डाल दिया था और जो दोपहर तक तेज बारिश में तब्दील हो गया. दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने जहां शहर वासियों को उमस से राहत दी, तो वहीं मौसम को खुशनुमा भी कर दिया.
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर के तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर में बारिश का यह दौर जारी रहेगा.
बता दें कि पिछले 5 दिनों से उदयपुर में इंद्र देव मेहरबान हैं. हर दिन शहर में झमाझम बारिश से जहां उदयपुर की शान कही जाने वाली जिलों में पानी की आवक एक बार फिर शुरू हो गई है, तो वहीं शहर वासियों को गर्मी से भी राहत मिल रही है.
पढ़ेंः कोरोना के चलते टूटेगी सालों पुरानी परंपरा, इस बार नहीं भरेगा होगा हरियाली अमावस्या का मेला
भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान में उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आने वाले सप्ताह में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. जिससे तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.