उदयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जहां पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं रोज हजारों मामले प्रदेश में सामने आ रहे हैं. उदयपुर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. उदयपुर में कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसे लेकर प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग भी मुस्तैद है.
सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक उदयपुर में 23,384 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर गहलोत सरकार ने 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा का आदेश दिया है, इससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चयन पर लगाम लगेगा.
बता दें कि उदयपुर में पिछले 19 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 53 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार मामले बढ़ने के साथ ही संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. उदयपुर में 8392 पॉजिटिव केस है जबकि कोरोना से अब तक 184 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से बढ़ने के साथ ही आईसीयू और वेंटिलेटर की संख्या भी लगातार कम हो रही है. अस्पतालों में लगातार बेड फुल हो रहे हैं, जिसे देखते हुए सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने लोगों से भी अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क पहने.
सीएमएचओ ने कहा कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग इस संक्रमण को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए निर्देश का भी पालन किया जा रहा है, लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से घर-घर में सर्वे टीम के माध्यम से मौजूदा लोगों की स्क्रीनिंग कर दवाइयां उपलब्ध कराने को लेकर सर्वे अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते कोरोना वायरस को काबू करने हेतु इस अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के अंतर्गत सर्वे टीमों की ओर से शहर के 34 वार्डों में कुल 4995 घरों का सर्वे कर 24,404 शहरवासियों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें 510 लोगों को जांच कर दवा वितरित की गई है. वहीं, अस्पताल में बेड सुविधा की स्थिति को जानने के लिए विभाग ने एक लिंक भी शेयर किया है.