उदयपुर. राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर करारा निशाना साधा है. कटारिया ने कहा है कि निगम चुनाव में कांग्रेस की स्थिति इतनी बुरी हो गई है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ऑल आउट भी हो सकती है.
कटारिया यहीं नहीं रुके. बल्कि, उन्होंने कांग्रेस की नेत्री गिरिजा व्यास पर निशाना साधते हुए उन्हें खुली बहस की चुनौती दी और कहा कि वह एक दिन आ जाएं खुले मंच पर जनता के बीच. इसके बाद वह बता दें कि उन्होंने शहर और क्षेत्र के लिए क्या किया और फिर मैं बता दूंगा, हमने क्या है.
यह भी पढ़ें: करतारपुर गलियारा : सुलतानपुर लोधी के गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने मत्था टेका
जिसके बाद हकीकत सबके सामने आ जाएगी. वहीं इस दौरान कटारिया ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर में नमूने उतार दिए हैं. जिनमें से एक भी महापौर पद के लायक नहीं है. ऐसे में उदयपुर की जनता एक बार फिर नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाएगी और भारी बहुमत से बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत दिलाएगी.
यह भी पढ़ें: अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट के ये पांच जज सुनाएंगे ऐतिहासिक फैसला
आपको बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास और भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के बीच पिछले कुछ समय से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में एक बार फिर गुलाबचंद कटारिया ने अपने बयान से गिरिजा व्यास पर निशाना साधा है. ऐसे में अब देखना होगा कि गिरिजा व्यास गुलाबचंद कटारिया के इस बयान का किस तरह से पलटवार करती है.