ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे Udaipur, महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा देख बोले-अद्भूत - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) दो दिन के दौरे पर उदयपुर पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट (Udaipur Airport) पर राज्यपाल का स्वागत किया गया. इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperation Minister Udailal Anjana) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनकी अगुवानी के लिए पहुंचे. राज्यपाल प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचे, जहां महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता को प्रदर्शित करने वाली चित्र प्रदर्शनी को देखा.

governor kalraj mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:44 PM IST

उदयपुर. दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) गुरुवार को प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचे और केंद्र का अवलोकन किया. यहां पर उन्होंने स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा और प्रताप के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को देखकर प्रसन्नता जताई.

राज्यपाल ने प्रताप गौरव केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता को प्रदर्शित करने वाली चित्र प्रदर्शनी को देखा. प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने चित्र प्रदर्शनी के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन कराते हुए इसकी विषयवस्तु की जानकारी दी.

महारणा प्रताप की प्रतिमा देख कहा-अद्भूत

इससे पूर्व राज्यपाल केन्द्र के ठीक सामने पहाड़ी पर स्थित महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा तक भी पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. यहां पर केन्द्र के प्रकाश चन्द्र ने प्रतिमा के बारे में अवगत कराया. राज्यपाल ने महाराणा प्रताप के शौर्य को प्रदर्शित करती इस विशाल प्रतिमा को अद्भुत बताया.

यह भी पढ़ें. Honor to Rajasthan Police : 511 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि इस केंद्र में राष्ट्र भक्ति की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवन समाहित है. यहां महाराणा प्रताप की वीरता को विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से जिस ढंग से प्रदर्शित किया गया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में बड़ी प्रमाणिकता के साथ विभिन्न माध्यमों में महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त को प्रदर्शित किया है. निश्चित रूप से यहां जो भी पर्यटक आएगा वो विशेष रूप से प्रभावित होगा और इससे प्रेरणा प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि इस केन्द्र का दर्शन अधिकतम संख्या में विद्यार्थियों को कराया जाए ताकि बच्चों को महाराणा प्रताप की वीरता एवं उनके त्यागपूर्ण जीवन की जानकारी प्राप्त हो सके. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रताप गौरव केन्द्र द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित होने वाले 'स्वराज 75' कार्यक्रम और पुष्प प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन भी किया.

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर एयरपोर्ट (Udaipur Airport) पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperation Minister Udailal Anjana)और प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए.

डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने अगवानी की. इस मौके पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University) के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक किरण सोनी गुप्ता, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनएस.राठौड़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. किरण सोनी गुप्ता ने कोविड काल में बनाई गई परंपरागत फड़ पेंटिंग की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया.

पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र कल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे उदयपुर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

राज्यपाल 2 दिन के दौरे में राजसमंद और उदयपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे राजसमंद के बिलोता में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के श्रीनाथजी पीठ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भूमि पूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल दोपहर 1:20 बजे लाभगढ़ रिसोर्ट के लिए प्रस्थान करेगें. 2:30 बजे टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र जाएंगे. वहां से दोबारा 3:00 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें: मैं लोगों के दुख-दर्द बांटने आई हूं...चुनाव में अभी दो साल हैं...आने वाला समय भाजपा का है - वसुंधरा राजे

राज्यपाल 26 नवंबर को सुबह 11:30 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां यूनिवर्सिटी के नए प्रवेश द्वार, संविधान स्तंभ और नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल होंगे.

उदयपुर. दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) गुरुवार को प्रताप गौरव केन्द्र पहुंचे और केंद्र का अवलोकन किया. यहां पर उन्होंने स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा और प्रताप के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को देखकर प्रसन्नता जताई.

राज्यपाल ने प्रताप गौरव केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता को प्रदर्शित करने वाली चित्र प्रदर्शनी को देखा. प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने चित्र प्रदर्शनी के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन कराते हुए इसकी विषयवस्तु की जानकारी दी.

महारणा प्रताप की प्रतिमा देख कहा-अद्भूत

इससे पूर्व राज्यपाल केन्द्र के ठीक सामने पहाड़ी पर स्थित महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा तक भी पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. यहां पर केन्द्र के प्रकाश चन्द्र ने प्रतिमा के बारे में अवगत कराया. राज्यपाल ने महाराणा प्रताप के शौर्य को प्रदर्शित करती इस विशाल प्रतिमा को अद्भुत बताया.

यह भी पढ़ें. Honor to Rajasthan Police : 511 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि इस केंद्र में राष्ट्र भक्ति की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवन समाहित है. यहां महाराणा प्रताप की वीरता को विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से जिस ढंग से प्रदर्शित किया गया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में बड़ी प्रमाणिकता के साथ विभिन्न माध्यमों में महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त को प्रदर्शित किया है. निश्चित रूप से यहां जो भी पर्यटक आएगा वो विशेष रूप से प्रभावित होगा और इससे प्रेरणा प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि इस केन्द्र का दर्शन अधिकतम संख्या में विद्यार्थियों को कराया जाए ताकि बच्चों को महाराणा प्रताप की वीरता एवं उनके त्यागपूर्ण जीवन की जानकारी प्राप्त हो सके. इस मौके पर राज्यपाल ने प्रताप गौरव केन्द्र द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित होने वाले 'स्वराज 75' कार्यक्रम और पुष्प प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन भी किया.

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर एयरपोर्ट (Udaipur Airport) पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperation Minister Udailal Anjana)और प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे नाथद्वारा के लिए रवाना हो गए.

डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राज्यपाल का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने अगवानी की. इस मौके पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University) के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक किरण सोनी गुप्ता, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनएस.राठौड़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. किरण सोनी गुप्ता ने कोविड काल में बनाई गई परंपरागत फड़ पेंटिंग की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया.

पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र कल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे उदयपुर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

राज्यपाल 2 दिन के दौरे में राजसमंद और उदयपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे राजसमंद के बिलोता में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के श्रीनाथजी पीठ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भूमि पूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल दोपहर 1:20 बजे लाभगढ़ रिसोर्ट के लिए प्रस्थान करेगें. 2:30 बजे टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र जाएंगे. वहां से दोबारा 3:00 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे.

पढ़ें: मैं लोगों के दुख-दर्द बांटने आई हूं...चुनाव में अभी दो साल हैं...आने वाला समय भाजपा का है - वसुंधरा राजे

राज्यपाल 26 नवंबर को सुबह 11:30 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां यूनिवर्सिटी के नए प्रवेश द्वार, संविधान स्तंभ और नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल होंगे.

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.