उदयपुर. बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. पंकज ने अपनी पत्नी के साथ उदयपुर शहर घूमा. साथ ही उन्होंने अपना जन्मदिन उदयुपर में ही मनाया है. इस दौरान उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की.
लेक सिटी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इन दिनों लेक सिटी में मौसम का लुफ्त लेने और यहां की झीलों को निखारने के लिए भारी संख्या में सैलानी उदयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ अब फिल्मी कलाकार और खिलाड़ी भी उदयपुर में घूम रहे हैं. दरअसल, इन दिनों जहां मानसून अपने चरम पर है. बदलते मौसम के साथ रिमझिम बारिश के बीच सेलिब्रिटी पदम भूषण से सम्मानित विश्व बिलियर्ड्स पंकज आडवाणी भी अपनी पत्नी संग उदयपुर आए हैं, जो उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लुत्फ ले रहे हैं. पंकज आडवाणी ने राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन का भी स्वाद चखा.
![Pankaj Advani, Udaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-7203313-03-udaipur-news_29072021144034_2907f_1627549834_326.jpg)
यह भी पढ़ें. Weather Update : बीते 24 घंटे में 12 से अधिक जिलों बरसे बादल, आज इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
![Pankaj Advani, Udaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-7203313-03-udaipur-news_29072021144034_2907f_1627549834_958.jpg)
बता दें कि 23 बार बिलियर्ड्स विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर चुके प्लेयर पंकज आडवाणी अपनी पत्नी के साथ शहर की पिछोला झील (Lake Pichola) में घूम कर सेल्फी ली. पंकज आडवाणी अंतरराष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ी हैं. पंकज ने मात्र 19 साल की उम्र में ही अपने नाम तीन खिताब जीतकर कामयाबी हासिल की. इसी के साथ पंकज अब तक 23 बार बिलियर्ड्स में विश्व चैंपियन रह चुके हैं. पंकज उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर जाकर यहां लुफ्त ले रहे हैं.
![Pankaj Advani, Udaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-7203313-03-udaipur-news_29072021132910_2907f_1627545550_157.jpg)