उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल (Gehlot Government Third Anniversary) पूरे हो गए हैं. बीते 3 सालों में किए गए विकास कार्यों को सरकार ऐतिहासिक बता रही है. लेकिन विपक्ष सरकार के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाने के साथ ही वादाखिलाफी का आरोप भी लगा रहा है. इस बीच सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा (CWC Member Raghuveer Meena statement) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के तीन सालों को सफल बताया है. उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार के 3 साल संकट भरे जरूर रहे लेकिन सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वह संतोषजनक है.
कोरोना संक्रमण के बावजूद सरकार ने जो विकास कार्य किया है वह ऐतिहासिक है. इस संक्रमण का सामना पूरी दुनिया कर रही थी लेकिन राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर इतनी बढ़िया मैनेजमेंट किया और लोगों की जिंदगी भी बचाई. लोगों के रोजगार को बचाए रखना भी बड़ा चैलेंज था लेकिन सरकार सभी चुनौतियों पर खरी उतरी. हालांकि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद जनता के विकास के कार्यों में कमी में में कोई कमी नहीं छोड़ी.जैसे ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर हुई सरकार ने रोजगार निकालने के साथ भर्तियां शुरू की जिससे अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिला है.
सरकार पर भाजपा के आरोप मिथ्या
रघुवीर मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की गहलोत सरकार गिराने को लेकर पूरा प्रयास किया था. मध्य प्रदेश की तर्ज पर यहां पर भी भाजपा के दो-तीन लोग मुख्यमंत्री बनकर घूम रहे थे. ऐसे में केंद्र के लोगों ने भरपूर सरकार गिराने का प्रयास किया. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने राज्य को जो सहायता चाहिए थी उसको भी देने का काम नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद सीएम गहलोत ने जिस तरह विकास कार्यों को संभाला वह सराहनीय है.
पढ़ें. New development projects in Jaipur: जयपुर को मिली 525 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात
मीणा ने कटारिया के बयानों पर की टिप्पणी...
मीणा ने कहा कि राजनीति में कंपटीशन जरूर होता है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष कटारिया जिस तरह की बयानबाजी करते हैं उन्हें खुद को पता नहीं रहता वह दिन में क्या बोलते हैं और रात में क्या कहते हैं. इसके साथ ही वह हम पर आरोप लगाने के बजाय खुद के अंदर झांक कर देखें उनकी पार्टी की रैलियों में पोस्टर पर वसुंधरा की फोटो गायब रहती है. इसलिए इन लोगों को सब जानते हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोगों की शुरू से यही प्रकृति रही.
राहुल गांधी कब बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
रघुवीर मीणा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष बनाने का प्रयास किया गया. ऐसे में सर्व समिति से दबाव बनाया गया है. ऐसे में उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में देखेंगे. राहुल गांधी जिस तरह से जनता की आवाज को उठाने का काम करते हैं वह सराहनीय है. उन्होंने कृषि कानून को लेकर आवाज उठाई और आखिरकार केंद्र सरकार को झुकना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर भी सरकार को चेताया था लेकिन उनकी बात को हंसी मजाक में लिया गया. नतीजा ये रहा कि देश में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिला और कई जानें चली गईं.