उदयपुर. चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. महंगी साइकिल और ब्रांडेड जूते चप्पल और अन्य सामान चुराने वाले लोगों को जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 16 से 17 साल दो लड़के, जबकि एक अन्य को डिटेन कर भूपालपुरा थाने सौंपा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त के घर से 30 लाख रुपए की कीमत की 14 साइकिलें, 20 जोड़ी जूते-चप्पल और जैकेट बरामद की है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के घरों में चोरी के ब्रांडेड जूते चप्पल तो खुद पहनते और 30 से 40 हजार की गियर वाली साइकिल को अपने ही पहचान वालों को कम कीमत में बेच देते थे.
यह भी पढ़ें: OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग
पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह इस प्रकार की अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही उन्होंने साइकिल चोरी करना भी कबूला है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और कितने लोग इनके साथ शामिल थे. एक साइकिल की कीमत 30 से 40 हजार मोटे टायर की होती थी. जबकि 5 से 10 हजार रुपए कीमत की साइकिल को चुराने का काम करते थे. वहीं पुलिस ने दर्जन भर ब्रांडेड जूते भी इनके यहां से बरामद किए हैं.