उदयपुर. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन (G 20 Summit in India) इसी साल के दिसंबर महीने में राजस्थान के उदयपुर में हो सकता है. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र सरकार की 3 संयुक्त सचिव सहित पांच अधिकारियों का दल सोमवार को उदयपुर आ सकता है. इसे लेकर उदयपुर के संभागीय आयुक्त ने जिला प्रशासन के साथ अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी हैं.
दुनिया के दस सबसे खूबसूरत शहरों में उदयपुर का नाम : राजस्थान का उदयपुर दुनिया के टॉप 10 डेस्टिनेशन में जाना और पहचाना जाता है. यहां हर साल (Ten Most Beautiful Cities of The World) लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. यहां की खूबसूरती, आबोहवा पुराने महल और संस्कृति से रू-ब-रू होने के लिए दुनिया भर से लोग उदयपुर का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. उदयपुर को कई इंटरनेशनल रैंकिंग का तमगा भी मिल चुका है. हाल ही में ट्रैवल एंड लेजर ने उदयपुर को दुनिया का 10 बेस्ट शहरों में उदयपुर को चुना था.
पढ़ें : यूं ही नहीं कहते पूर्व का वेनिस!
उदयपुर में हो चुके हैं कई बड़े आयोजन : कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के कांग्रेस के 400 से ज्यादा दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा देश-दुनिया के मशहूर हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों की शादी और डेस्टिनेशन वेडिंग भी (City of Lakes Udaipur) उदयपुर में हुई है. मुकेश अंबानी की बेटी की शादी का समारोह और बॉलीवुड कलाकार कंगना के भाई की शादी भी उदयपुर में हुई है.