उदयपुर. देश दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और इसी खतरे से बचने के लिए अब होली का महोत्सव भी फीका पड़ता दिखाई दे रहा है. लेक सिटी उदयपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से हर साल होली पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर होलिका दहन किया जाता था. जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी शामिल होते थे.
इस साल कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए पूर्व राजपरिवार की ओर से आयोजन को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि इस बार सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ ही होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि पूर्व में शाही अंदाज में होलिका दहन कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उदयपुर के पूर्व राजपरिवार ने यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- सवाल गुड़, शक्कर और घी से मंडी शुल्क हटाने का था, मंत्री ने सदन में गिना डाले अन्य प्रदेशों के शुल्क
बता दें कि राजस्थान में होलिका दहन समारोह कई शहरों में आयोजित किया जाता है, लेकिन उदयपुर राज परिवार के होलिका दहन समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी उदयपुर पहुंचते थे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस साल इस कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है.