उदयपुर. नगर निगम के छठे बोर्ड की बजट बैठक शुरू हो गई है. नगर निगम सभागार में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर ग्रामीण और विधायक फूल सिंह मीणा मौजूद हैं. महापौर गोविंद सिंह टाक की अध्यक्षता में चल रही नगर निगम की बोर्ड बैठक में 291 करोड़ रुपए प्रस्तावित शहर के विकास का बजट रखा गया है. जिस पर चर्चा की जा रही है.
वहीं इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों द्वारा नगर निगम के बजट में मनोरंजन खर्च को लेकर विरोध किया गया. कांग्रेसी पार्षदों द्वारा शहर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजट में कमी लाने की बात कही गई. जिस पर उप महापौर पारस सिंघवी ने विरोध किया और कहा कि मनोरंजन बीजेपी के लिए नहीं बल्कि शहर के लिए था और निगम का दायित्व है, शहरवासियों को मनोरंजन देना.
पढ़ें. इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP ने छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स
बता दें कि नगर निगम की बोर्ड बैठक तलाश जारी है. जिसमें विपक्ष द्वारा जहां शहर के विकास के मध्य को कम करने का विरोध किया जा रहा है. वहीं बीजेपी पार्षदों द्वारा शहर के बजट को बढ़ाने के सुझाव भी दिए जा रहे हैं.