उदयपुर. शहर के अमल का घाटा इलाके में दिवाली के दिन एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. जिससे एकबारगी हड़कंप मच गया. आग पर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. बता दें कि आग में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया.
दरअसल, देर रात प्लास्टिक सामान की बड़ी दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. तंग गलियां होने की वजह से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में बहुत देर लगी, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की दीपावली : पीएम ने राजौरी तो केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सैनिकों संग मनाई दिवाली, मुंह मीठा करा दी शुभकामनाएं
आग की सूचना मिलने के बाद सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. नीचे दुकान और ऊपर गोदाम होने की वजह से दो मंजिला भवन में आग तेजी से फैल गई.
यह भी पढ़ें : गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
पहले तो पुलिसकर्मियों ने आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटाया. बाद में दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. करीब 3 से 4 घंटे बाद आग को बुझाया जा सका. इसके अलावा भी हिरण मगरी सेक्टर 3, सूरजपोल और बड़गांव इलाके में दिवाली की रात पटाखों के चलते आगजनी की घटनाएं होने की सूचना मिली. जिस पर आम लोगों ने ही काबू पा लिया.