ETV Bharat / city

कार डेकोर की दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - Car decor shop fire

उदयपुर में शुक्रवार को एक कार डेकोर की दुकान में आग लग गई. जिसके कारण दुकान में रखा लाखों का माल जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था.

Fire in a car shop, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें
उदयपुर में एक कार की दुकान में लगी आग
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:22 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुन्दा के थाना क्षेत्र में जगलीया मोहड़ी के समीप एक कार डेकोर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान आग के कारण दुकान में रखा माल जलकर खाक हो गया.

जानकारी के अनुसार कार डेकोर की दुकानों में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस और आस-पास के लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकानों से आग की लपटें निकलने लगी.

इस दौरान ग्रामीणों ने टैंकर मंगवाया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. जिसके कारण व्यापारी को काफी नुकसान हुआ है. घटना के समय कैलाश पालीवाल अपनी दुकान खुला रखकर अपने घर सेमटाल खाना खाने गए थे तभी ये हादसा हो गया. वहीं शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.

पढ़ें- उदयपुर के प्रवास पर पहुंचे ACB के ADG दिनेश एमएन, कहा- कोई रिश्वत मांगे तो 1064 पर शिकायत करें

बता दें कि गोगुंदा उपखंड मुख्यालय हैं, लेकिन यहां पर फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने से कई बार आग की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

उदयपुर. जिले के गोगुन्दा के थाना क्षेत्र में जगलीया मोहड़ी के समीप एक कार डेकोर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान आग के कारण दुकान में रखा माल जलकर खाक हो गया.

जानकारी के अनुसार कार डेकोर की दुकानों में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा थाना अधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस और आस-पास के लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकानों से आग की लपटें निकलने लगी.

इस दौरान ग्रामीणों ने टैंकर मंगवाया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. जिसके कारण व्यापारी को काफी नुकसान हुआ है. घटना के समय कैलाश पालीवाल अपनी दुकान खुला रखकर अपने घर सेमटाल खाना खाने गए थे तभी ये हादसा हो गया. वहीं शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है.

पढ़ें- उदयपुर के प्रवास पर पहुंचे ACB के ADG दिनेश एमएन, कहा- कोई रिश्वत मांगे तो 1064 पर शिकायत करें

बता दें कि गोगुंदा उपखंड मुख्यालय हैं, लेकिन यहां पर फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने से कई बार आग की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.