उदयपुर. जिले के सराड़ा उपखंड क्षेत्र में मछली पकड़ने को लेकर हुआ मामूली विवाद अब दो पक्षों के बीच तनाव में बदल गया है. उदयपुर के केजड़ तालाब पर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे ग्रामीण इलाके में तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इसके बाद पुलिस को हालात काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
बता दें कि केजड़ तलाब पर कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे तभी वहां के ठेकेदार जिन्हें मछली पकड़ने का ठेका मिला है, वह वहां पहुंचे और लोगों को मना किया. लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा और आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी हो गई. इस चाकूबाजी में मुकेश नामक युवक की मौत हो गई. जिसके कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर लोगों को शांत करवाया.
पढ़ेंः कोटा: पुरानी रंजिश में दंपति ने पड़ोसी को मारा चाकू, पति-पत्नी गिरफ्तार
इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने भी पूरे इलाके में अगले 24 घंटे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करवा दिया है. गौरतलब है कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा यहां पर 12 थानों का जाप्ता तैनात किया गया है. मछली पकड़ने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मामला हत्या तक पहुंचा और हत्या के बाद अब यह दो गुटों के बीच तनाव का कारण बन गया है. ऐसे में शासन-प्रशासन द्वारा दोनों ही पक्षों को समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास जारी है.