उदयपुर. झीलों की नगरी में झीलें पानी से लबालब हो गई हैं. फतेह सागर झील भी पानी से भर गई है. जिसके बाद रविवार को झील के गेट खोले जा सकते हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते सभी झीलें और बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर चुके हैं.
कुछ झीलों में लगातार बढ़ रही पानी की आवक के बाद उनके गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. पिछोला झील, स्वरूप सागर झील और उदय सागर झील अपनी भराव क्षमता से ज्यादा भर गई हैं. फतेह सागर झील भी लगातार हो रही पानी की आवक के बाद 13 फीट के जल स्तर पर पहुंच गई है. बता दें कि फतेह सागर झील की कुल भराव क्षमता 13 फीट है. ऐसे में अब लबालब होने के बाद हवाओं के साथ फतेहसागर झील छलक रही है.
रविवार को फतेह सागर झील के दरवाजे खोलकर आयड नदी के माध्यम से उदय सागर के लिए छोड़ा जा सकता है. इस बार उदयपुर में औसत से 20 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जिसके चलते सीसारमा नदी, छोटा मदार, बडा मदार से शहर की प्रमुख झीलों में लगातार पानी की आवक बरकरार है. ऐसे में जलदाय विभाग झीलों के पानी की निकासी कर रहा है.