उदयपुर. शहर में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि किसानों द्वारा प्रदेश भर में 21 जुलाई से प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. वहीं, हर जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा विरोध-प्रदर्शन कर सरकार से अपनी 22 सूत्री मांगों को मनवाने की कोशिश की जाएगी.
भारतीय किसान संघ उदयपुर संभाग के अध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार ने बताया कि बिजली कनेक्शन से लेकर खाद्य आपूर्ति जैसी 22 मांगों को लेकर राजस्थान के किसान लंबे समय से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसे में अब परेशान किसान मजबूरन आंदोलन की राह पर आए हैं.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा इससे पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया है. अपनी मांगों को रखा गया है, लेकिन सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही हैं. ऐसे में 21 जुलाई से शुरू हुआ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार किसानों की मांगों पर कोई फैसला नहीं ले लेती है.