उदयपुर. जिले के झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. फर्जी क्लीनिक की सूचना मिलने पर सराडा उपखंड क्षेत्र में ये कार्रवाई जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने की. फर्जी झोलाछाप डॉक्टर लंबे समय से अवैध क्लीनिक का संचालन कर रहा था.
पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन केे दौरान शराब माफिया एक्टिव, 5 दिनों में 25 मामले दर्ज, 30 से ज्यादा गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जब डॉक्टर और उसकी क्लीनिक से संबंधित कागजात मांगे तो उसके पास कुछ नहीं था. इसके बाद प्रशासन ने क्लीनिक सीज कर दवाइयों को जब्त कर लिया और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. बताया ये भी जा रहा है कि कोविड-19 के खतरे के बावजूद इस क्लीनिक में आम लोगों की आवाजाही जारी थी.
पढ़ें: एयरपोर्ट में नौकरी का झांसाः कंप्यूटर संचालक युवती को बंधक बनाकर 3 दिन करता रहा दुष्कर्म
बता दें कि उदयपुर में ये पहला मामला नहीं है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के दौरान भी उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है.