ETV Bharat / city

Corona के प्रति जागरूकता लाने के लिए उदयपुर में लगी प्रदर्शनी, सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर मिलेगा प्रवेश - राजस्थान न्यूज

लेक सिटी उदयपुर में बुधवार को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

udaipur news, rajasthan news, hindi news
कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:53 PM IST

उदयपुर. देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में बुधवार को उदयपुर के सूचना केंद्र में भी कोरोना वायरस जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने किया.

कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर आम लोगों को प्रदर्शनी अवलोकन के लिए बुलाया गया, साथ ही कोरोना वायरस बचाव की जानकारी भी दी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की.

बता दें कि 1 महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में उदयपुर शहर और प्रदेश में पूर्ण संक्रमण के प्रति किए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा भी बताया गया है. उदयपुर के सूचना केंद्र में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए लगाई गई प्रदर्शनी 1 महीने तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा, जो सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर आम लोगों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के हाथ में नहीं है देश की बागडोर कि थाली में परोस दी जाए जमीन: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 18,092 पर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 92 पहुंच गया है. अब तक राजस्थान में कोरोना से कुल 413 मरीजों की मौत हुई है. वहीं बुधवार को सबसे अधिक कोरोना के केस अलवर से सामने आए हैं.

उदयपुर. देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में बुधवार को उदयपुर के सूचना केंद्र में भी कोरोना वायरस जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने किया.

कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर आम लोगों को प्रदर्शनी अवलोकन के लिए बुलाया गया, साथ ही कोरोना वायरस बचाव की जानकारी भी दी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की.

बता दें कि 1 महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में उदयपुर शहर और प्रदेश में पूर्ण संक्रमण के प्रति किए जा रहे कार्यों का लेखा-जोखा भी बताया गया है. उदयपुर के सूचना केंद्र में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए लगाई गई प्रदर्शनी 1 महीने तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रहेगा, जो सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर आम लोगों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के हाथ में नहीं है देश की बागडोर कि थाली में परोस दी जाए जमीन: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 18,092 पर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 92 पहुंच गया है. अब तक राजस्थान में कोरोना से कुल 413 मरीजों की मौत हुई है. वहीं बुधवार को सबसे अधिक कोरोना के केस अलवर से सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.