उदयपुर. राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री बीडी कल्ला अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने BJP द्वारा बिजली बिल माफ करने की मांग पर कहा कि देश में भाजपा शासित राज्य में पहले बिजली के बिल माफ हो, उसके बाद राजस्थान में इसे लागू किया जाएगा.
मंत्री बीडी कल्ला ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में कोरोना संक्रमण काल में आम जनता के हित में हर संभव कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आम जनता की सुविधा से सुरक्षा तक सभी का ध्यान रखा है. प्रदेश सरकार भविष्य में भी जनता के लिए हर संभव मदद करेगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?
इस दौरान बिजली के बिल माफ करने को लेकर भी बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह अधिकार केंद्र सरकार के पास है. उन्हें राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग देकर इस तरह के फैसले को पूरे देश में लागू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर भी कल्ला ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार का पक्ष रखा. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने वैट केंद्र के अनुरूप कर रखा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी
वहीं जब बीडी कल्ला से प्रदेश कांग्रेस संगठन फेरबदल और सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पूरे मामले को टालते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. जो भी फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर होगा, हमें वह मंजूर होगा.