उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब ईद पर शहर की पलटन मस्जिद में आम नमाजियों की नमाज अदा नहीं हो रही. सभी लोग अपने घर में रहकर ईद का मुकद्दस त्यौहार मना रहे हैं. माहे रमजान खत्म हो गया है. देशभर में पहली बार लोग अपने घर में रहकर ही ईद का त्योहार मना रहे हैं.
झीलों के शहर उदयपुर में भी हालात इसी तरह के हैं. जहां पहली बार नमाजी अपने घर में रहकर ही ईद की नमाज अदा कर रहे हैं. बता दे की उदयपुर में पिछले कई सालों से चेटक चौराहे पर बनी पलटन मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में हजारों की तादाद में नमाजी ईद की नमाज अदा करते थे. लेकिन, इस साल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते उदयपुर में जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू है.
पढ़ेंः उदयपुरः रीको इंडस्ट्रियल एरिया की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
इसी का नतीजा रहा कि इतिहास ने अपने आपको यहां बदला और पहली बार विरान और सुनसान सड़कों के साथ ईद की शुरुआत हुई. उदयपुर की पलटन मस्जिद पर हर साल बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मनाने आते थे. नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की बधाई देते थे. लेकिन, कोरोना काल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब ईद सभी लोग अपने घर में रहकर मना रहे हैं. उदयपुर ही नहीं बल्कि देश दुनिया के हालात इसी तरह के हैं. पहली बार अपने घरों में रहकर लोग ईद का मुकद्दस त्योहार मना रहे हैं.