उदयपुर. लेक सिटी में सोमवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बकरीद के मौके पर आज शहर की पलटन मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं और बधाई दी.
बता दें कि इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करते हुए शहर और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ अमन और चैन की दुआएं मांगी. वहीं नमाज अदा करने के बाद सभी के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी. इस रस्म के बाद लोगों के घरों में बधाइयों का दौर चलेगा और लोग अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां जाकर इस त्यौहार को मनाएंगे.
यह भी पढ़ें : जयपुर: चाकसू में फाटक तोड़ती हुई जीप इंदौर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई...उड़े परखच्चे
आपको बता दें कि बकरीद से पूर्व शहर में भी बकरों की बिक्री को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.अलग-अलग जगहों से शहर में बकरों को लाकर उनकी बिक्री की गई. इसके साथ ही आज शहद की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.