उदयपुर. कोरोना संक्रमण का असर हर क्षेत्र पर हुआ है. त्योहारों पर भी इसका खासा असर पड़ा है. कोरोना के कारण इस साल सारे त्योहारों के रंग फीके पड़ गए हैं. वहीं उदयपुर की पहचान बन चुका दीपावली और दशहरा मेला इस साल कोरोना के कारण आयोजित नहीं होगा. उदयपुर नगर निगम की ओर से यह फैसला लिया गया है.
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय स्तर के इस मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही जिला स्तर पर इस बार ऑनलाइन दीपावली, दशहरा उत्सव मनाया जाएगा. दीपोत्सव के पावन पर्व पर इस बार नगर निगम उदयपुर द्वारा संगीत नृत्य की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. हर साल उदयपुर में दीपावली दशहरे मेले पर राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति आयोजित की जाती थी, लेकिन पहली बार ऐसा होगा जब उदयपुर का ऐतिहासिक दीपावली दशहरा मेला नहीं हो पाएगा.
ये पढ़ें: समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन, मूंगफली की खरीद, 20 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीयन होगा शुरू
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में धारा 144 लागू है. वहीं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार भी किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं हो सकता. ऐसे में शासन प्रशासन के आदेशों के चलते उदयपुर की पहचान बन चुका दीपावली महोत्सव इस बार नहीं मनाया जाएगा.