ETV Bharat / city

उदयपुर: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीटीएफ की बैठक संपन्न, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - लाभार्थियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें

उदयपुर में प्रथम और द्वितीय चरण के कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीटीएफ की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों से प्रथम और द्वितीय चरण में लाभार्थियों के वंचित रहने का कारण पूछा और दिशा-निर्देश दिए.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीटीएफ की बैठक हुई संपन्न
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:33 PM IST

उदयपुर. जिले में संचालित प्रथम और द्वितीय चरण के कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीटीएफ की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों से प्रथम और द्वितीय चरण में लाभार्थियों के वंचित रहने का कारण पूछा और दिशा निर्देश दिए कि आगामी तीन दिवस में वंचित रहे सभी लाभार्थियों का टीकाकरण शत-प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें.

वहीं उन्होंने सभी विभागों को अपने स्तर पर टीकाकरण नहीं करवाने वाले लाभार्थियों की कारण सहित सूची तैयार करने को कहा और निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर वंचित रहे सभी लाभार्थियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण हेतु मना करने वाले कर्मचारियों से इसका जवाब कारण सहित देने को कहा. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को पुलिस विभाग के वंचित रहे लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु पुलिस लाइन में ही टीकाकरण सत्र आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया ताकि अधिक से अधिक जवानों का टीकाकरण किया जा सके.

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर! कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल

वहीं इस बैठक में आरएनटी प्रचार्ये डॉ लाखन पोसवाल ने कहा कि पुलिस विभाग के लाभार्थियो हेतु 2 टीमें पुलिस लाइन भेज दी जाएगी. इसके साथ ही बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में डुप्लीकेट लाभार्थियों की समस्या के निराकरण हेतु सभी विभाग डुप्लीकेट लाभार्थियों की सूची तैयार कर सोपे ताकि उन्हें सॉफ्टवेयर से हटाया जा सके. वहीं वंचित लाभार्थियों के लिए बनाए गए माइक्रो प्लान के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉक्टर खराड़ी ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक शेष रहे सभी हेल्थ केयर वर्कर्स, पुलिस विभाग और स्थानीय निकायों के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के वंचित लाभार्थियों को 11 और 12 फरवरी को टीका लगाया जाएगा.

बता दें कि सभी निजी अस्पतालों के लगभग 1500 शेष रहे लाभार्थियो के टीकाकरण हेतु अरावली हॉस्पिटल में 11 और 12 फरवरी को सत्र संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज के वंचित विद्यार्थियों हेतु सनराइज नर्सिंग कॉलेज और मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज में 11 और 12 फरवरी को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. वहीं शहरी क्षेत्र के शेष रहे समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 10 से 12 फरवरी तक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

उदयपुर. जिले में संचालित प्रथम और द्वितीय चरण के कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीटीएफ की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों से प्रथम और द्वितीय चरण में लाभार्थियों के वंचित रहने का कारण पूछा और दिशा निर्देश दिए कि आगामी तीन दिवस में वंचित रहे सभी लाभार्थियों का टीकाकरण शत-प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें.

वहीं उन्होंने सभी विभागों को अपने स्तर पर टीकाकरण नहीं करवाने वाले लाभार्थियों की कारण सहित सूची तैयार करने को कहा और निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर वंचित रहे सभी लाभार्थियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण हेतु मना करने वाले कर्मचारियों से इसका जवाब कारण सहित देने को कहा. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को पुलिस विभाग के वंचित रहे लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु पुलिस लाइन में ही टीकाकरण सत्र आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया ताकि अधिक से अधिक जवानों का टीकाकरण किया जा सके.

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर! कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल

वहीं इस बैठक में आरएनटी प्रचार्ये डॉ लाखन पोसवाल ने कहा कि पुलिस विभाग के लाभार्थियो हेतु 2 टीमें पुलिस लाइन भेज दी जाएगी. इसके साथ ही बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में डुप्लीकेट लाभार्थियों की समस्या के निराकरण हेतु सभी विभाग डुप्लीकेट लाभार्थियों की सूची तैयार कर सोपे ताकि उन्हें सॉफ्टवेयर से हटाया जा सके. वहीं वंचित लाभार्थियों के लिए बनाए गए माइक्रो प्लान के बारे में विस्तार से बताते हुए डॉक्टर खराड़ी ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक शेष रहे सभी हेल्थ केयर वर्कर्स, पुलिस विभाग और स्थानीय निकायों के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के वंचित लाभार्थियों को 11 और 12 फरवरी को टीका लगाया जाएगा.

बता दें कि सभी निजी अस्पतालों के लगभग 1500 शेष रहे लाभार्थियो के टीकाकरण हेतु अरावली हॉस्पिटल में 11 और 12 फरवरी को सत्र संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज के वंचित विद्यार्थियों हेतु सनराइज नर्सिंग कॉलेज और मां गायत्री नर्सिंग कॉलेज में 11 और 12 फरवरी को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. वहीं शहरी क्षेत्र के शेष रहे समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 10 से 12 फरवरी तक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.