उदयपुर. जिले के कोटडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के कोटडा की देहरी पंचायत के नाकोला गांव के प्राथमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया था. ऐसे में निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी को शिक्षक कांतिलाल नशे में मिला.
जिसके बाद में उपखंड अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच करवाई. बता दें कि मेडिकल जांच में शिक्षक के नशे में होना पाया गया. जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय से कार्यमुक्त कर उदयपुर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दिया गया.
पढ़ेंः स्पेशल : भीलवाड़ा में महिला सरपंच ने घूंघट की ओट में संभाला पदभार
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शिक्षक कांतिलाल ने सीएससी पर अधिकारियों के सामने बोला कि साहब में जब तक पेग नहीं लगाता, मेरे हाथ-पैर काम नहीं करते है. शराब पीकर अच्छे से पढ़ा पाता हूं. वर्षों से ऐसा ही चल रहा है. चुनाव के दौरान भी शिक्षक ने जिला कलेक्टर मैडम को बोला था कि इसके बिना काम नहीं होता. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जहां शिक्षक कांतिलाल को एपीओ कर दिया गया है, तो वहीं अब इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.