ETV Bharat / city

Congress MLA Barricading: उदयपुर बाड़ेबंदी में पहुंचे डोटासरा, तीनों सीटों पर किया जीत का दावा...भाजपा को भी घेरा - Rajasthan hindi news

उदयपुर बाड़ेबंदी में शनिवार को पीसीसी चीफ डोटासरा (Dotasra reached in udaipur Barricading) भी पहुंच गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधते हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है. राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है.

Dotasra reached in udaipur Barricading
बाड़ेबंदी में पहुंचे डोटासरा
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 3:47 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी (Congress MLA Barricading) में लगातार विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasra reached in udaipur Barricading) के साथ जयपुर से विशेष विमान के जरिए मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, अमीन कागजी, रीता चौधरी और रामकेश मीणा डबोक एयरपोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्यसभा की तीनों सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. हाल ही में सतीश पूनिया की ओर से कांग्रेस की ओर से जगह छोड़ने के बयान पर कटाक्ष किया.

बाड़ेबंदी में पहुंचे डोटासरा

पढ़ें. Congress Mission Rajyasabha 2022: कांग्रेस मजबूत लेकिन कुछ अपने अब भी दूर, बाड़ेबंदी से कई विधायक नदारद

डोटासरा ने कहा कि जगह हमने नहीं भाजपा ने छोड़ी है. क्योंकि राज्यसभा चुनाव में 10 वोट शेष होने के बावजूद भाजपा ने समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में डोटासरा ने कहा कि हमारे पास 126 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में किसी तरह की नाराजगी विधायकों में नहीं है. किसी भी विधायक ने मांग रखी है तो वह क्षेत्र की समस्या से जुड़ी हो सकती है. डोटासरा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के घर छोड़ने वाले बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि घर तो बीजेपी ने छोड़ा है.क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी खड़े करने के बजाए निर्दलीय प्रत्याशी को प्रस्तावक बनकर समर्थन दिया है.

इस दौरान बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की नाराजगी के बयान पर डोटासरा ने कहा कि वह बसपा के विधायक नहीं है. उनका कांग्रेस में मर्जर हो चुका है. ऐसे में उनकी नाराजगी दूर कर ली जाएगी. इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष और सभी विधायक ताज अरावली होटल के लिए रवाना हो गए.

उदयपुर. प्रदेश के 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी (Congress MLA Barricading) में लगातार विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasra reached in udaipur Barricading) के साथ जयपुर से विशेष विमान के जरिए मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, अमीन कागजी, रीता चौधरी और रामकेश मीणा डबोक एयरपोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्यसभा की तीनों सीटें जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. हाल ही में सतीश पूनिया की ओर से कांग्रेस की ओर से जगह छोड़ने के बयान पर कटाक्ष किया.

बाड़ेबंदी में पहुंचे डोटासरा

पढ़ें. Congress Mission Rajyasabha 2022: कांग्रेस मजबूत लेकिन कुछ अपने अब भी दूर, बाड़ेबंदी से कई विधायक नदारद

डोटासरा ने कहा कि जगह हमने नहीं भाजपा ने छोड़ी है. क्योंकि राज्यसभा चुनाव में 10 वोट शेष होने के बावजूद भाजपा ने समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में डोटासरा ने कहा कि हमारे पास 126 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में किसी तरह की नाराजगी विधायकों में नहीं है. किसी भी विधायक ने मांग रखी है तो वह क्षेत्र की समस्या से जुड़ी हो सकती है. डोटासरा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के घर छोड़ने वाले बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि घर तो बीजेपी ने छोड़ा है.क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी खड़े करने के बजाए निर्दलीय प्रत्याशी को प्रस्तावक बनकर समर्थन दिया है.

इस दौरान बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की नाराजगी के बयान पर डोटासरा ने कहा कि वह बसपा के विधायक नहीं है. उनका कांग्रेस में मर्जर हो चुका है. ऐसे में उनकी नाराजगी दूर कर ली जाएगी. इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष और सभी विधायक ताज अरावली होटल के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Jun 4, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.