ETV Bharat / city

उदयपुर : जिला कलेक्टर ने देखी सीवरेज लाइनों की स्थिति, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - UIT Secretary Arun Hasija

बुधवार को उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शहर की झीलों के अंदर से जाने वाली सीवरेज लाइनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उदयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अरूण व्यास ने कलेक्टर को संबंधित स्थलों पर जारी सीवर कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें, सीवरेज लाइनों की स्थिति, District Collector Chetan Deora
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने किया सीवरेज लाइनों का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:42 PM IST

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने उदयपुर शहर की पिछोला झील, रंगसागर, कुम्हारिया तालाब के अन्दर से जा रही सीवरेज लाइनों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलाभ सक्सेना, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा और नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ भी साथ थे.

निरीक्षण के दौरान उदयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अरूण व्यास ने कलेक्टर को संबंधित स्थलों पर जारी सीवर कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वर्तमान में नाव घाट और लाल घाट पर सीवरेज लिफ्टिंग स्टेशन का निर्माण कर नाव घाट से चांदपोल तक की झील के अन्दर की सीवर लाइन, महाराजा घाट और नाथीघाट पर सीवरेज लिफ्टिंग स्टेशन का निर्माण कर नाथीघाट से ब्रह्मपोल पुलिया तक झील के अन्दर की सीवर लाइन को निष्क्रिय कर दिया गया है.

पढ़ें- जहां से पढ़ कर बने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, वहीं निरीक्षण पर पहुंचे धर्मपाल जालोरी

वहीं, ब्रह्मपोल के पीछे का सीवरेज आने के कारण ब्रह्मपोल से चांदपोल और चांदपोल से जाटवाड़ी तक झील के अन्दर की सीवर लाइन स्मार्ट सिटी के कार्य पूर्ण होने के उपरान्त भी नहीं हटाई जा सकती है. जिला कलेक्टर ने ब्रह्मपोल पर आ रहे सीवरेज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और निष्क्रिय की जा चुकी झीलों के अन्दर की सीवर लाइनों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया और नेचुरल होटल से अम्बापोल पम्प हाउस होते हुए ब्रह्मपोल तक झील के अन्दर की लाइनों को हटाने और किसी भी स्थल से सीवरेज झील में नहीं गिरे इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तय समयावधि में तैयार करने को कहा गया. इस अवसर पर यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता संजीव शर्मा, नगर निगम अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र समदानी और स्मार्ट सिटी पीएमसी के परीक्षित पुरोहित उपस्थित थे.

उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने उदयपुर शहर की पिछोला झील, रंगसागर, कुम्हारिया तालाब के अन्दर से जा रही सीवरेज लाइनों की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलाभ सक्सेना, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा और नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ भी साथ थे.

निरीक्षण के दौरान उदयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अरूण व्यास ने कलेक्टर को संबंधित स्थलों पर जारी सीवर कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वर्तमान में नाव घाट और लाल घाट पर सीवरेज लिफ्टिंग स्टेशन का निर्माण कर नाव घाट से चांदपोल तक की झील के अन्दर की सीवर लाइन, महाराजा घाट और नाथीघाट पर सीवरेज लिफ्टिंग स्टेशन का निर्माण कर नाथीघाट से ब्रह्मपोल पुलिया तक झील के अन्दर की सीवर लाइन को निष्क्रिय कर दिया गया है.

पढ़ें- जहां से पढ़ कर बने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, वहीं निरीक्षण पर पहुंचे धर्मपाल जालोरी

वहीं, ब्रह्मपोल के पीछे का सीवरेज आने के कारण ब्रह्मपोल से चांदपोल और चांदपोल से जाटवाड़ी तक झील के अन्दर की सीवर लाइन स्मार्ट सिटी के कार्य पूर्ण होने के उपरान्त भी नहीं हटाई जा सकती है. जिला कलेक्टर ने ब्रह्मपोल पर आ रहे सीवरेज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और निष्क्रिय की जा चुकी झीलों के अन्दर की सीवर लाइनों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया और नेचुरल होटल से अम्बापोल पम्प हाउस होते हुए ब्रह्मपोल तक झील के अन्दर की लाइनों को हटाने और किसी भी स्थल से सीवरेज झील में नहीं गिरे इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तय समयावधि में तैयार करने को कहा गया. इस अवसर पर यूआईटी के अधीक्षण अभियन्ता संजीव शर्मा, नगर निगम अधिशाषी अभियन्ता महेन्द्र समदानी और स्मार्ट सिटी पीएमसी के परीक्षित पुरोहित उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.