उदयपुर. अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले के बाद अब उदयपुर में भी एक विवाहिता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने ससुर पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता ने उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी के कुछ महीनों बाद पति के विदेश जाने के बाद उसके ससुर ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने समाज में बदनाम करने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि घटना के थोड़े दिन बाद उसके ससुर ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो क्लिप भी बना ली.
पीड़िता ने बताया कि उसने घंटाघर थाने में अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ करने और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन सामाजिक दबाव के चलते उसने मामला वापस ले लिया, लेकिन वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद फिर से मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में एसपी से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़िता की वकील ने बताया कि आरोपी विदेश चले गए हैं और वहीं से सोशल मीडिया पर समाज के ग्रुप में वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. लेकिन वायरल वीडियो रोकने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.