ETV Bharat / city

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अगस्त को आएंगे उदयपुर, पन्नाधाय की मूर्ति का करेंगे अनावरण

उदयपुर के गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क में रक्षा मंत्री राजनाथ​ सिंह 30 अगस्त को पन्नाधाय की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा की एक बैठक आयोजित की गई.

Defence minister Rajnath Singh to unveil Pannadhay statue in Udaipur on 30th August
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अगस्त को आएंगे उदयपुर, पन्नाधाय की मूर्ति का करेंगे अनावरण
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 11:46 PM IST

उदयपुर. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर (Rajnath Singh in Udaipur on 30th August) आएंगे. रक्षा मंत्री 30 अगस्त को सुबह डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां से गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क जाएंगे. यहां रक्षा मंत्री पन्नाधाय की मूर्ति का अनावरण (Rajnath Singh to unveil Pannadhay statue) करेंगे. इस कार्यक्रम के पश्चात वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

इस कार्यक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. इस दौरान वे उदयपुर नगर निगम की ओर से बनाए गए डी पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नगर निगम उदयपुर की ओर से गोवर्धन सागर किनारे एक पार्क बनाया गया है. इसी पार्क में पन्नाधाय, उदय सिंह और चंदन की मूर्ति लगाई गई है. मूर्तियों के चारों और फव्वारे लगाए गए हैं. ये मिश्रित धातु की मूर्तियां जयपुर से बनवाई गई हैं. इन मूर्तियों को आदमकद बनाया गया है. हालांकि यह कार्यक्रम पिछले महीने 26 जून को होना था. लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था.

पढ़ें: उदयपुर के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार, देखें ईटीवी भारत पर पहली तस्वीर

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार देर शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी,पार्षद व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री द्वारा मेवाड़ के गौरव पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण किया जाना मां पन्नाधाय के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है. अगर पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान नहीं किया होता तो उदय सिंह नहीं होते, ना महाराणा प्रताप होते. मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास भी नहीं होता.

उदयपुर. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर (Rajnath Singh in Udaipur on 30th August) आएंगे. रक्षा मंत्री 30 अगस्त को सुबह डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां से गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क जाएंगे. यहां रक्षा मंत्री पन्नाधाय की मूर्ति का अनावरण (Rajnath Singh to unveil Pannadhay statue) करेंगे. इस कार्यक्रम के पश्चात वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

इस कार्यक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. इस दौरान वे उदयपुर नगर निगम की ओर से बनाए गए डी पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नगर निगम उदयपुर की ओर से गोवर्धन सागर किनारे एक पार्क बनाया गया है. इसी पार्क में पन्नाधाय, उदय सिंह और चंदन की मूर्ति लगाई गई है. मूर्तियों के चारों और फव्वारे लगाए गए हैं. ये मिश्रित धातु की मूर्तियां जयपुर से बनवाई गई हैं. इन मूर्तियों को आदमकद बनाया गया है. हालांकि यह कार्यक्रम पिछले महीने 26 जून को होना था. लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था.

पढ़ें: उदयपुर के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार, देखें ईटीवी भारत पर पहली तस्वीर

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार देर शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी,पार्षद व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री द्वारा मेवाड़ के गौरव पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण किया जाना मां पन्नाधाय के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है. अगर पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान नहीं किया होता तो उदय सिंह नहीं होते, ना महाराणा प्रताप होते. मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास भी नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.