उदयपुर. शहर की फतेह सागर झील में शनिवार को एक युवक का शव तैरता मिला. झील के पास घूम रहे लोगों ने मामले की सूचना अंबामाता थाना पुलिस सहित सिविल डिफेंस की टीम को दी. जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर (Dead body found from Fateh Sagar Lake ) निकाला. पुलिस ने मृतक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें. Barmer: पुराने प्लेटफार्म पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
सिविल डिफेंस टीम के कैलाश ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि फतेह सागर पाल पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा (Dead body found from Fateh Sagar Lake) है. ऐसे में नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला और अंबामाता थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान निर्भय सिंह निवासी पालवास मावली के रूप में हुई है. परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि मृतक युवक की बाइक पिछले 2 दिनों से फतेह सागर की पाल पर खड़ी हुई थी. युवक के शव से बदबू आ रही है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 2 दिन पुराना है. मृतक की बाइक में चाभी लगी हुई थी. लेकिन झील पर गश्त करने वाले लोगों ने इसकी सुध तक नहीं ली. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.