उदयपुर. जिले के दुलावतो का गुड़ा गांव के पास संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला. युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. युवक के सीने पर चाकू से दो वार किए गए हैं और सिर पत्थर से कुचला हुआ था. वहीं, सड़क पर भी खून के निशान पड़े हुए थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं दूसरी जगह पर कर के शव को खींचते हुए खेत में फेंक दिया गया है. फिलहाल हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ेंः चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपए ठग रहे शातिर, पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में
प्राथमिक दृष्टिकोण से रंजिश या प्रेम के मामले की आशंका जताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाने पर गांव से फोन आया कि खेत में युवक का शव पड़ा हुआ है. जिस पर डीएसपी प्रेम धणदे, गोगुंदा थानाधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू की.
वहीं, युवक के शव के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान नीमच खेड़ा दुर्गा कॉलोनी निवासी सूर्य देव उर्फ सनी पुत्र गोविंद सिंह राठौड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को गोगुंदा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. कलेक्टर ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार संपूर्ण जिले के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ टास्क फोर्स के सदस्यों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. कलेक्टर ने टीकाकरण के फिजिकल वेरिफिकेशन माइक्रो प्लान और उसके रिव्यू चैन पॉइंट के अतिरिक्त जानकारी ली.