उदयपुर. गुजरात में हुए चौथे फिंस स्विमिंग फेडरेशन कप (Finns Swimming Federation Cup 2021) में एसोसिएशन ने पहली बार एपनिया तकनीक की प्रतियोगिता भी रखी. इस इवेंट में प्रतियोगी को 50 मीटर मोनोफीन पहन पानी के अंदर बिना सांस लिए प्रतियोगिता पूर्ण करनी पड़ती है.
इस प्रतियोगिता में उदयपुर के दक्ष अग्रवाल (Udaipur Daksh Agarwal won gold medal) ने स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा 400 मीटर बाइफिन में अपने प्रतियोगी को पूरे 50 मीटर से पीछे छोड़ एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. साथ ही 50 मीटर सरफेर मोनो फिंस स्विमिंग, 100 मीटर सरफेस मोनो फिंस स्विमिंग, 200 मीटर सरफेस मोनो फिंस स्विमिंग,100 मीटर बाइफिन, 200 मीटर बाइफिन में भी 5 रजत पदक जीते हैं. दक्ष के 7 पदकों के चलते प्रतियोगिता में राजस्थान ने तीसरे पायदान पर रही.
पढ़ें. IND vs NZ Kanpur Test : ड्रॉ हुआ पहला मुकाबला, अश्विन ने भज्जी को पछाड़ा
दक्ष के कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया की दक्ष ने इसी महीने की शुरुआत में इजिप्ट में हुई वर्ल्ड फिंस स्विमिंग चौंपियनशिप (World Fins Swimming Championship) में 16वां स्थान प्राप्त किया था. साथ ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के पहले ओपन वाटर फिंस स्विमर भी बने. दक्ष ने 3 किलोमीटर मोनोफिन और 3 तीन किलोमीटर बाइफिन प्रतियोगिता को लाल समंदर में पूर्ण किया.
चौहान ने बताया कि उदयपुर के अलावा गुजरात में हुए चौथे फिंस स्विमिंग फेडरेशन कप 2021 में राजस्थान से अलवर के 3 स्विमर और जोधपुर के 16 स्विमरों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने 25 मेडल अपने नाम किए जिसकी बदौलत राज्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
दक्ष की इस उपलब्धि के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघंवी, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, पिता शरद अग्रवाल, माता नीना अग्रवाल, दादा ओम प्रकाश अग्रवाल और दादी उषा देवी अग्रवाल ने बधाई दी है.