उदयपुर. राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव शनिवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित (Cyber Security Workshop in Udaipur) साइबर सिक्योरिटी वर्कशॉप का उद्घाटन किया और विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की और से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
इस वर्कशाप में पुलिस के अलग-अलग बैच को साइबर सिक्यूरिटी से जुड़े मुद्दों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्येक बैच में 40 पुलिसकर्मी होगें और कुल 11 बैच बनाए गए है. वर्कशॉप के उद्घाटन के बाद उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बदलते समय के साथ अपराध के तरीकों में भी बदलाव आया है. वर्तमान समय में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस महकमें में अभी भी साइबर एक्सपर्ट की टीम नहीं होने से कहीं न कहीं साइबर क्राइम को रोकने में शत प्रतिशत सफलता नहीं मिल पा रही है.
ऐसे में पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग से साइबर क्राइम को रोकने में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस को साइबर ठगी पर तेजी से काम करना होगा और लोगों को राहत मिलेगी. कार्यक्रम में मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भी अपनी बात रखी. वर्कशाप के उद्घाटन के मौके पर मंत्री राजेंद्र यादव के साथ आईजी हिंगलाजदान, सुविवि के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.