ETV Bharat / city

कोविड वैक्सीनेशन: उदयपुर में राजस्व विभाग के अधिकारियों को लगाई गई वैक्सीन - कोविड वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन के तहत गुरुवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों को 28 दिन पूरे हो जाने के बाद टीके की दूसरी खुराक लगना शुरू हो गई है. जिसकी शुरुआत आज रवींद्रनाथ मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को टीके की दूसरी खुराक लगाकर की गई.

covid vaccination,  covid vaccination in rajasthan
राजस्थान में कोविड वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:14 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत गुरुवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों को 28 दिन पूरे हो जाने के बाद टीके की दूसरी खुराक लगना शुरू हो गई है. जिसकी शुरुआत आज रवींद्रनाथ मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को टीके की दूसरी खुराक लगाकर की गई. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार ने टीके की दूसरी खुराक लगवा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

पढ़ें: बड़ी खबर: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए Corona Vaccine का टीका लगवाना जरूरी

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, आरएनटी प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अक्षय व्यास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे. टीकाकरण पश्चात जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने में यह टीका रामबाण साबित हो रहा है. कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए दूसरी डोज़ अवश्य लगवानी चाहिए. उन्होंने तीसरे चरण के अंतर्गत आने वाले 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लाभार्थी एवं 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि भारत में बनी यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. जिन भी लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लगी है. उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

तीसरे चरण की शुरुआत में भी जिला कलेक्टर ने सभी प्रधान एवं सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर उनके क्षेत्र के अंतर्गत उचित श्रेणी में आने वाले लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया था. जिसे सभी जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्धता जताई थी. राजसमंद जिले में भी सरकारी कर्मचारियों और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

उदयपुर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत गुरुवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों को 28 दिन पूरे हो जाने के बाद टीके की दूसरी खुराक लगना शुरू हो गई है. जिसकी शुरुआत आज रवींद्रनाथ मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को टीके की दूसरी खुराक लगाकर की गई. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अशोक कुमार ने टीके की दूसरी खुराक लगवा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

पढ़ें: बड़ी खबर: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए Corona Vaccine का टीका लगवाना जरूरी

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, आरएनटी प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल, एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अक्षय व्यास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे. टीकाकरण पश्चात जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने में यह टीका रामबाण साबित हो रहा है. कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए दूसरी डोज़ अवश्य लगवानी चाहिए. उन्होंने तीसरे चरण के अंतर्गत आने वाले 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लाभार्थी एवं 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों से भी अपील करते हुए कहा कि भारत में बनी यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. जिन भी लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लगी है. उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

तीसरे चरण की शुरुआत में भी जिला कलेक्टर ने सभी प्रधान एवं सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर उनके क्षेत्र के अंतर्गत उचित श्रेणी में आने वाले लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया था. जिसे सभी जनप्रतिनिधियों ने प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्धता जताई थी. राजसमंद जिले में भी सरकारी कर्मचारियों और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.