उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के मामले अब दिनों दिन तेज गति से बढ़ने लगे हैं. बीते सोमवार देर रात को आई रिपोर्ट में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही बीते सप्ताह भर से लगातार कोरोना के हर रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार बैठक की जा रही हैं और इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने की अपील की जा रही है लेकिन, इसके बावजूद भी संक्रमण तेज गति से बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना का असर : उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस IT सेल की टीमें तैनात, ऐसे कर रही काम
बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी बिना मास्क पहने हुए लोगों के चालान बनाना शुरू कर दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी उदयपुर जिला कलेक्टर उदयपुर की स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया. इसके साथ ही सीएमएचओ दिनेश खराड़ी का कहना है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करें और अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवाए.