उदयपुर. नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जातिगत आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह कहना है उदयपुर के भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा का. मंगलवार को उदयपुर पहुंचे सांसद मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी. ऐसे में भाजपा ने जातिगत आधार को ध्यान में रखते हुए फिर से मंथन किया और इसके बाद में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की.
इसके साथ ही उदयपुर के महापौर पद को लेकर भी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अपनी बात रखी. मीणा ने कहा कि उदयपुर में भाजपा द्वारा कई उम्मीदवार महापौर पद के दावेदार है, लेकिन महापौर का चयन भाजपा के पार्षद ही करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पार्टी स्तर पर गोविंद सिंह टाक, मनोहर लाल चौधरी और छोगालाल भाई तीन बीजेपी के महापौर पद के प्रमुख उम्मीदवार थे. तीनों ही उम्मीदवारों को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में अब देखना होगा भाजपा का वोट बनने के बाद पार्टी के पार्षद किस व्यक्ति को महापौर पद के लिए चुनते हैं.
आपको बता दें कि उदयपुर में महापौर पद को लेकर इस बार सियासी घमासान मचा हुआ है. ओबीसी सीट आने पर इस बार भाजपा में तीन प्रमुख नाम उदयपुर में महापौर पद के दावेदार बताए जा रहे हैं और अगर भाजपा का बोर्ड बनता है, तो तीनों ही प्रमुख नामों को भाजपा ने चुनावी रण में उतारा है. ऐसे में अब देखना होगा पार्टी आलाकमान और भाजपा के पार्षद किस उम्मीदवार को महापौर पद के लिए चुनते हैं.