उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से महाराणा प्रताप को लेकर सियासत (Politics on Maharana Pratap photo) गरमा गई है. भाजपा नेताओं की ओर से महाराणा प्रताप के अपमान का एक और मामला सामने आया है. मंगलवार को शहर से सटी मदार पंचायत में राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती को महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की गई. उन्होंने तस्वीर लेकर अपनी कुर्सी का पास ही जमीन पर रख दी.
भाजपा विधायक के पैरों के पास रखी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (congress target bjp leaders on viral video) हो गई है जिसे लेकर कांग्रेस के नेता भाजपा को निशाना (congress target bjp) बना रहे हैं. कांग्रेस के नेता और अन्य संगठन भाजपा पर महापुरुष का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इसकी कृत्य की निंदा कर रहे हैं. पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता फिर से भाजपा पर हमलावर हो गए हैं.
दरअसल एमपीयूटी की ओर से गोद लिए गए गांव मदार में कृषि प्रदर्शनी और किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि गोगुंदा विधायक प्रताप पाल कमेटी थे. इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों को महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की गई. ऐसे में विधायक ने तस्वीर को अपनी कुर्सी के पास ही नीचे रख दिया. इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है.
कांग्रेस के प्रवक्ता टीटू सुथार ने कहा कि भाजपा नेता बार-बार महाराणा प्रताप का अपमान कर रहे हैं. इससे पहले भी भाजपा के नेता गुलाबचंद कटारिया सतीश पूनिया और अन्य नेताओं ने इस तरह के कार्य किए हैं जिसके लिए जनता से माफी भी मांगनी पड़ी है.