ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह शक्तावत को श्रद्धांजलि, भिंडर को लेकर कई घोषणाएं - गोविंद सिंह डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शक्तावत को दी श्रद्धाजंलि

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शविवार को भिंडर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के आवास पर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भिंडर को लेकर कई घोषणाएं की.

गोविंद सिंह डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शक्तावत को दी श्रद्धाजंलि, Govind Singh Dotasara paid homage to Gajendra Singh Shaktawat
गोविंद सिंह डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शक्तावत को दी श्रद्धाजंलि
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:09 PM IST

उदयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को अपने अल्प प्रवास भिंडर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के आवास पर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं उनके परिवार को सांत्वना दिया.

गोविंद सिंह डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शक्तावत को दी श्रद्धाजंलि

इस दौरान कांग्रेस के भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. डोटासरा का इस बीच जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह शक्तावत कम उम्र लेकर आए थे, हमें बहुत दुख है कि हमारे बीच से वह यूं एकाएक चले गए. इस बीच डोटासरा ने आनन-फानन में भिंडर को लेकर कई घोषणाएं की.

पढ़ें- CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा कि जो उनके अधूरे सपने थे, वह हमारी सरकार पूरा करेगी और आने वाले चुनाव में यहां से कांग्रेस का विधायक जीतेगा. जिससे उनके सपने पूरे हो. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और नब्ज टटोलने की कोशिश की. इसके बाद डोटासरा नाथद्वारा के लिए निकल गए. जहां वो व्याज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि प्रदेश के चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव है. यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों चुनाव प्रचार प्रसार में और जनता के बीच पहुंचने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए लगातार नेता दौड़ रहे हैं.

उदयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को अपने अल्प प्रवास भिंडर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के आवास पर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं उनके परिवार को सांत्वना दिया.

गोविंद सिंह डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शक्तावत को दी श्रद्धाजंलि

इस दौरान कांग्रेस के भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. डोटासरा का इस बीच जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह शक्तावत कम उम्र लेकर आए थे, हमें बहुत दुख है कि हमारे बीच से वह यूं एकाएक चले गए. इस बीच डोटासरा ने आनन-फानन में भिंडर को लेकर कई घोषणाएं की.

पढ़ें- CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा कि जो उनके अधूरे सपने थे, वह हमारी सरकार पूरा करेगी और आने वाले चुनाव में यहां से कांग्रेस का विधायक जीतेगा. जिससे उनके सपने पूरे हो. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और नब्ज टटोलने की कोशिश की. इसके बाद डोटासरा नाथद्वारा के लिए निकल गए. जहां वो व्याज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि प्रदेश के चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव है. यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों चुनाव प्रचार प्रसार में और जनता के बीच पहुंचने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए लगातार नेता दौड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.