उदयपुर. लेक सिटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद अब शासन प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. उदयपुर जिला कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की आपात बैठक ली.
इस बैठक में फैसला लिया गया कि उदयपुर के सभी सुपर स्प्रेडर की कोरोना वायरस जांच 24 तारीख से पहले करवाई जाएगी. साथी ही जो भी व्यक्ति अपनी कोरोना वायरस की जांच नहीं करवाएगा, उसे कार्य नहीं करने दिया जाएगा. उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि शहर के अंदर बढ़ता कोरोना संक्रमण आम जनता की लापरवाही का नतीजा है.
पढ़ें- कोटा: राहत के साथ आफत लाई बारिश, सड़कों पर जलभराव से बढ़ी मुसीबत
ऐसे में अब हमें पहले के मुकाबले और अधिक सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपने घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए काम करने की जरूरत है. तभी हम कोरोना को समय रहते कंट्रोल कर पाएंगे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
जिले में हर दिन औसतन 30 कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब उदयपुर के नाई, धोबी, सब्जीवाले और अन्य पब्लिक डीलिंग करने वाले लोगों को 24 अगस्त से पहले कोरोना वायरस की जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है.