प्रतापगढ़/उदयपुर. कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत का नाम चर्चा में (Gehlot name as Congress National President) है. इसी बीच गहलोत ने प्रतापगढ़ में अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान उनके दिल में बसता है. उन्होंने कहा, 'मैं कहीं भी रहूं, राजस्थान हमेशा मेरे दिल में रहेगा. प्रदेश के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार हूं. वहीं, उदयपुर में अपने संबोधन में गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मौजूदा हालातों को देखते हुए देशवासियों से भाईचारे और सद्भावना कायम रखने की अपील करनी चाहिए. इससे देश में एक परिवर्तन का माहौल बनेगा.
गहलोत बुधवार को प्रतापगढ़ दौरे पर रहे. गहलोत ने इस दौरान कहा कि प्रतापगढ़ में विकास कार्यों के लिए विधायक रामलाला मीणा की ओर से सुझाए गए हर काम को मैंने प्राथमिकता के साथ किया है. आज रामलाल ने जो स्टेडियम की मांग की है, उसको भी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. गहलोत ने अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की तरह ग्रामीण ओलंपिक को देशभर में शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान ने चिरंजीवी योजना को शुरू कर गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पंहुचाई हैं.
पढ़ें: CM Gehlot statement मेरे पास राजस्थान के सीएम पद की जिम्मेदारी और मैं वही निभा रहा
विधायक रामलाल मीणा की संविदाकर्मियों की तनख्वाह बढ़ाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने दीपावली के बाद 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी बात अपने उद्बोधन में कही. बेरोजगारी पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा कि मोदीजी ने दो करोड़ लोगों को नौकरियां देने का दावा किया था, लेकिन एक नौकरी नहीं मिल पाई. वहीं राजस्थान सरकार हर साल तीन लाख लोगों को नौकरियां दे रही है. सभा के बाद मुख्यमंत्री ने राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए के, भचुंडला कॉलेज के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए, 4 करोड़ 65 लाख से बने डाइट भवन का शुभारम्भ, तीन करोड़ के जिले के धरियावद में अस्पताल में कार्यों का लोकार्पण किया.
पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर पर गहलोत का बड़ा बयान, पढ़ें खबर
उदयपुर में घेरा मोदी सरकार को: गहलोत ने उदयपुर के गोगुंदा ब्लॉक के गांव सूरण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौंसला अफजाई की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जमकर तारीफ की. वहीं केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरते हुए कहा कि जिस तरह के हालात देश में बन रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी को देशवासियों से अपील करनी चाहिए (CM Gehlot appeals to PM Modi) जिससे देश में प्यार, भाईचारा और सद्भावना कायम रहे. उन्हें अपील में कहना चाहिए कि देश में ऐसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे देश के अंदर एक परिवर्तन का माहौल बनेगा.
पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में बदलावों की हलचल के बीच सवाल, माकन और वेणुगोपाल का दौरा अचानक क्यों हुआ निरस्त
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में सद्भावना, अखंडता कायम रहे, इसके लिए इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी. देश में 15 साल तक एक महिला प्रधानमंत्री ने मजबूती के साथ कार्य किया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने देश के लिए शहीद भी हो गईं. उन्होंने भारत का मान-सम्मान दुनिया भर में बढ़ाया. सीएम ने कहा कि 70 साल में हमारा देश कहां से कहां पहुंच गया, यह हमारा इतिहास बताता है. सीएम गहलोत ने कहा कि आज के युग में अंग्रेजी का क्या महत्व (CM Gehlot on importance of English) है. इससे आप समझ सकते हो. अंग्रेजी पढ़े-लिखे नौजवानों को अच्छा वेतन दिया जाता है. सीएम ने कहा कि जब मैं बचपन में स्कूल में पढ़ता था, तब मैं भी अंग्रेजी के खिलाफ था. लेकिन समय बदलने के साथ मुझे इसका एहसास होता है कि अंग्रेजी का क्या महत्व है. इसलिए गांव'गांव में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं. ताकि राजस्थान के बच्चे भी अंग्रेजी पढ़ कर अपना भविष्य बना सकें.