उदयपुर: प्रदेश में जारी राजनीतिक सियासत के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज एक दिवसीय दौरे पर मेवाड़ (Gehlot In Mewar) रहेंगे. इस दौरान में बांसवाड़ा (Banswara) और उदयपुर (Udaipur) जिलों के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर से बांसवाड़ा (Jaipur To Banswara) पहुंचेंगे इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने भी पहुंचेंगे. वो प्रशासन गांव कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनका विधायक प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) की पुत्री के विवाह समारोह में भाग लेने का भी प्रोग्राम है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत बांसवाड़ा 12:00 बजे पहुंचेंगे. जहां से वे प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद बांसवाड़ा में कई बड़ी काम की सौगात देंगे. यहां मुख्यमंत्री (CM) एक सभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री उदयपुर (Udaipur) पहुंचेंगे. यहां विधायक प्रीति शक्तावत की पुत्री के विवाह समारोह में भाग लेंगे.