उदयपुर. शहर को हरा-भरा बनाने और जल संरक्षण को लेकर और शहर को हरा-भरा बनाने के लिए मंगलवार को जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उदयपुर जिले के विधायकों के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. जल शक्ति अभियान के प्रथम फेज का काम जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा. अभियान के तहत उदयपुर जिले में जल संरक्षण, वर्षा जल संचय करने के साथ ही सघन वृक्षारोपण और बोरवेल रिचार्ज जैसे कार्य किए जाएंगे.
जल शक्ति अभियान को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अब जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को अभियान से जोड़ा जाएगा. कलेक्ट्रेट में हुई जल शक्ति अभियान की पहली बैठक में जिले में दो चरणों में कार्य कराने का फैसला किया गया. जिले के गिरवा, गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, कुराबड, लसाडिया, फलासिया, ऋषभदेव, सायरा बड़गांव, भिंडर और मावली ब्लॉक को अभियान के लिए चुना गया है. पहले चरण में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक और दूसरे चरण में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक इन ब्लॉक में जल संरक्षण के कार्य होंगे.
जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण और वर्षा जल को संचित करने के लिए परंपरागत और अन्य जलाशयों का जीर्णोद्धार, बोरवेल रिचार्ज, जल संग्रहण क्षेत्र में विकास और सघन वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जाएंगे. इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला परिषद सीईओ ने आम जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अभियान से जुड़ने की अपील की और वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने की बात कही.