उदयपुर. हिरणमगरी थाना पुलिस ने फर्जी वसीयत बनाने के आरोप में उदयपुर में ही कार्यरत सीआईडी के एएसआई मोहनलाल शर्मा को गिरफ्तार किया है. मामला उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर- 4 के राणा पोल्ट्री फार्म के पास स्थित 15 हजार 200 वर्ग फीट जमीन का है.
आपको बता दें कि जमीन मालिक की मौत हुए करीब 22 साल हो गए, लेकिन एएसआई मोहनलाल शर्मा ने रिश्तेदार उमेश शर्मा और भूमि दलाल रविंद्र सिंह कच्छावा के साथ मिलकर इस जमीन की 24 साल पहले ही फर्जी वसीयत बनवा ली थी. इस भूखंड की वर्तमान में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. ऐसे में एएसआई मोहन लाल शर्मा जो मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं और उदयपुर में सीआईडी में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें हिरणमगरी थाना पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई मोहनलाल के साथ ही इनके रिश्तेदार उमेश और भूमि दलाल रविंद्र सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः चितौड़गढ़: उधार दी हुई केबल मांगना पड़ा भारी, दलित को पहना दी जूते की माला
बता दें कि यह मामला हिरण मगरी सेक्टर- 4 में राणा पोल्ट्री फार्म काम के पास स्थित बेशकीमती जमीन से जुड़ा है. इस जमीन के असली मालिक शिव चंद्र मेहता थे. इनके तीन बेटे हैं. मुकेश, दिनेश और किरीट इन तीनों ने हिरणमगरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उनके पिता के नाम की जमीन, जिसकी फर्जी वसीयत बनवाकर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने जांच की और एएसआई मोहनलाल के साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.