उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे .मुंबई रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं से मिलने गहलोत एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने सीएए को जल्दबाजी में लाया गया बिल बताया.
गहलोत ने पूर्व में असम के हालातों का जिक्र करते हुए इससे मुस्लिम और हिंदू के ध्रुवीकरण करने की साजिश भी करार दिया. जेएनयू मामले पर बोलते हुए गहलोत ने कहा की राजस्थान में सरकार ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की हैं. ऐसे में जेएनयू जैसी स्थिति यहां नहीं बनने दी जाएगी. जेएनयू की घटना की गहलोत ने एक बार फिर निंदा की, तो वहीं दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी करने के आरोप भी लगाए.
यह भी पढे़ें- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष
बता दें कि आज एक बार फिर उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वागत में कांग्रेस पार्टी की खींचतान साफ नजर आई अलग-अलग गुटों में कांग्रेसी कार्यकर्ता बंटे हुए नजर आए. तो एयरपोर्ट पर मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, और अन्य पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से सीएम का स्वागत किया.